बेंगलुरु में पीएम मोदी ' make in India' और ' भारतीय तकनीक ने ऑपरेशन सिंदूर को बनाया सफल '

बेंगलुरु में पीएम मोदी ' make in India' और ' भारतीय तकनीक ने ऑपरेशन सिंदूर को बनाया सफल ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरु पहुंच और शहर की कनेकीटविटी बढ़ाने के लिए कई बड़े ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट की शुरुआत की। उन्होंने बेंगलुरु को तीन नई वंदे भारत ट्रेन दी और नम्मा मेट्रो येल्लो लाइन का उद्घाटन किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने बेंगलुरु को नए भारत के उदय का प्रतिक बताया और देश की अर्थव्यवस्था पर भी चर्चा की। उन्होंने " ऑपरेशन सिंदूर " का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने अब नए भारत का चेहरा देखा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा। कि ' ऑपरेशन सिंदू ' की सफलता में भारत की टेक्नोलॉजी ' मेक इन इंडिया ' की ताकत का बड़ा योगदान है । इसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं की भी अहम भूमिका रही। उन्होंने यह भी बताया कि भारत को जल्द ही मेक इन इंडिया की चिप मिलने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से बढ़ रही है। 11 साल पहले हम दुनिया की 10 वि सबसे बड़ी ...